उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अगले माह जयपुर आ सकते हैं। वे जयपुर में प्रस्तावित सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को दिल्ली में उनसे मुलाकात कर आमंत्रित किया।आपको बता दें कि- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। इसके तहत केन्द्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन आयोजित होना है।
गृहमंत्री शाह बतौर सहकारिता मंत्री सम्मेलन का उद्घाटन कर सकते हैं। दिल्ली में मुलाकात के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने अमित शाह को पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों की जानकारी दी।मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
किसानों को दिन में बिजली के लिए बनेगी डीपीआर
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री राजस्थान में ड्रेनेज विकास, पेयजल उपलब्धता, मेट्रो विस्तार, सुगम परिवहन सुविधा तथा विभिन्न माध्यमों के जरिए विद्युत उत्पादन व आपूर्ति के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में शहरी परिवहन सेवाओं के विस्तार एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने जयपुर मेट्रो परियोजना-द्वितीय चरण के लिए संयुक्त उद्यम मॉडल के तहत अनुमोदन प्रदान करने तथा केन्द्रीय सहायता जल्दी जारी करने पर भी बातचीत की।
सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिन के समय कृषि उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति के प्रबंधन के लिए 1368 करोड़ रूपए की डीपीआर को आरडीएसएस परियोजना के अन्तर्गत मंजूरी प्रदान करने का अनुरोध किया।
केन्द्रीय रेल मंत्री एवं केन्द्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की सुविधा व औद्योगिक विकास के लिए रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर चर्चा की।साथ ही डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने तथा सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की।














