न्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

पीएम मोदी के बिना बीजेपी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी… गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा दावा

उमााकांत त्रिपाठी।गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। निशिकांत दुबे का एक और बयान चर्चा का विषय बना हुआ है जो उन्होने एक न्यूज एजेंसी के पॉडकॉस्ट में दिया है। एनआई के पॉडकॉस्ट में निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दावा किया कि अगर बीजेपी उनके नेतृत्व में नहीं लड़े तो 150 सीट भी नहीं जीत सकती। 2014, 2019 और 2024 का चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए बीजेपी का प्रदर्शन इस तरह का रहा।

15-20 साल पीएम का पोस्ट  नहीं है खाली
उन्होने बीजेपी की मजबूरी का जिक्र करते हुए योगी पर दिये गए बयान को दोहराया भी और पीएम मोदी के बाद कौन योगी आदित्यनाथ के नाम के दावे को भी खारिज किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए कितना जरूरी या कह ले तो मजबूरी हो गए है इसको लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि- अगले 15-20 साल पीएम का पोस्ट खाली नहीं है क्योंकि पीएम मोदी अगले 15-20 साल तक प्रधानमंत्री रहने वाले है। पीएम मोदी के बिना बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत सकती।

बीजेपी को ही पीएम मोदी की जरूरत
निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि- बीजेपी को मजबूरी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ना होगा। उन्होने कहा कि- पीएम मोदी को बीजेपी की जरूरत नहीं है, बल्कि बीजेपी को ही पीएम मोदी की जरूरत है। इस दौरान उन्होने योगी आदित्यनाथ को लेकर दिये गए बयान को दोहराते हुए कहा कि अगले दो दशक तक पीएम का पोस्ट खाली नहीं है और योगी आदित्यनाथ तो पहले से ही एक बड़े राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

आरएसएस प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया
निशिकांत दुबे का ये बयान उस समय आया है जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल के बाद रिटायर्ड होने वाले बयान को पीएम मोदी से जोड़कर देखा जा रहा था और कहा जा रहा था कि जब मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे तो वो अगली पीढ़ी के लिए प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगे। भागवत के बयान के बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि नरेंद्र मोदी के बाद कौन प्रधानमंत्री होगा। निशिकांत के इस बयान ने न केवल योगी आदित्यनाथ को लेकर पीएम पद की चर्चा को खारिज कर दिया है, बल्कि एक नई चर्चा शुरू कर दी है कि क्या पीएम मोदी के बिना बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत सकती।

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

1 of 457

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *