भारत में लोगों को कोरोना की 2 वैक्सीन पहले से ही लगाई जा रही है। अब रूस की स्पुतनिक-वी को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी भारत ने दे दी है। इस तरह स्पुतनिक-वी को मंजूरी देने वाला भारत 60वां देश बन गया है।
अब कोरोना वायरस के खिलाफ 40 फीसदी की कुल आबादी वाले देशों में इस टीके को मंजूरी मिल गई है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
आरडीआइएफ (RDIF) ने घोषणा करते हुए बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी दे दी है। इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सर्बिया, अर्जेंटीना, वेनेजुएला, फिलिस्तीन, अल्जीरिया और पैराग्वे शामिल हैं। भारत स्पुतनिक वी को मंजूरी देने वाला 60 वां देश बन गया है।
रूस में इसके क्लीनिकल ट्रायल के पॉजिटिव परिणाम के बाद भारत में भी इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। देश में फिलहाल एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन से टीकाकरण चल रहा है। बताया जा रहा है कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक इन दोनों के मुकाबले ज्यादा असरकारी है।
दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-वी को पूरी तरह सुरक्षित और संक्रमण रोकने में कारगर पाने के बाद ही इसे हरी झंडी दी। रूसी वैक्सीन परीक्षण में 91.6 फीसदी कारगर पाई गई है।
अभी इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि अब तक की सबसे प्रभावी इस वैक्सीन को 59 देशों में इस्तेमाल की इजाजत मिल चुकी है। अब भारत 60वां देश है। यह तीसरी वैक्सीन है, जो भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में मददगार साबित होगी।