हैदराबाद में पीएम मोदी ने सबको साधा: गुरुद्वारा में मत्था टेका, कोटी दीपोत्सवम में हुए शामिल

हैदराबाद में पीएम मोदी ने सबको साधा: गुरुद्वारा में मत्था टेका, कोटी दीपोत्सवम में हुए शामिल

उमाकांत त्रिपाठी। तेलंगाना विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हैदराबाद में रोड शो क‍िया। इसके बाद अमीरपेट गुरुद्वारे में माथा टेका। फिर पीएम मोदी राजधानी हैदराबाद में कोटी दीपोत्सवम में शरीक हुए इस दौरान ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि कार्तिक मास की अमावस्या को हम प्रभु राम की अयोध्या वापसी पर दीया जलाते हैं और आज हम भगवान शिव के धरती पर उतरने की खुशी में दीया जलाते हैं। दीया सबको जोड़ता है और सबको रास्ता दिखाता है।

कोटी दीपोत्सवम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर हैदराबाद के ही अमीरपेट में गुरुद्वारे का दौरा भी किया। कोटी दीपोत्सवम में पीएम मोदी ने कहा, वह काशी से सांसद हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की भव्य देव दीपावली का बखान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भगवान शिव की काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है। इस बार मैं वहां नहीं जा सका लेकिन जो कमी मुझे महसूस हुई, वह आज यहां पूरी हो रही है।” उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प, तेज विकास और विरासत, दोनों को मिलाकर ही सशक्त होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,” विकसित भारत का संकल्प, तेज विकास और विरासत, दोनों से ही सशक्त होगा।इसलिए हमें इन साधना के कामों को पूरी तरह बड़ी लगन से और बड़ी श्रद्धापूर्वक करते रहना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा, “इनमें हर दीया आस्था और समृद्धि का प्रतीक है ये दीप हमें विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की राह दिखाते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने दीपदान क‍िया। ​आपको बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव को अब तक त्रिकोणीय बनाने में जुटी भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए जमकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता तेलंगाना की चुनावी रैलियों में जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।