गुजरात CM ने किया ऐसा ट्वीट, पीएम मोदी भी नहीं रोक पाए अपनी खुशी, जानिए पूरा माजरा.!

गुजरात CM ने किया ऐसा ट्वीट, पीएम मोदी भी नहीं रोक पाए अपनी खुशी, जानिए पूरा माजरा.!

उमाकांत त्रिपाठी।Lion Population In Gujarat: गुजरात और देश का गौरव माने जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है। गुजरात सरकार ने शेरों की गिनती के नए आंकड़े जारी किए हैं। गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात को गर्व कराने वाली इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। सीएम पटेल का ट्वीट रिपोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने भी इसे बहुत ही उत्साहित करने वाली जानकारी बताया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा,कि- मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि गुजरात में शेरों की आबादी बढ़कर 891 हो चुकी है। भारत की शान सामान एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास गुजरात है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले ढाई दशक में गुजरात में शेर सहित वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के कई सुआयोजित प्रयास किए गए हैं। मोदी ने लॉन्च किए ‘प्रोजेक्ट लायन’ के माध्यम से शेरों की आबादी के प्रबंधन और स्वास्थ्य चिकित्सा जैसे प्रयासों को अत्यधिक गति मिली है।

शेर गुजरात के 11 जिलों में पाए जाते हैं – सीएम पटेल
सीएम पटेल ने आगे कहा,कि- शेरों की अनुमानित संख्या जो वर्ष 2020 में 674 थी, वह 5 सालों में बढ़कर 891 होने के साथ शेरों का विचरण विस्तार भी बढ़ चुका है। शेर अब गुजरात के 11 जिलों में पाए जाते हैं। यह केंद्र और राज्य सरकार के सन्निष्ठ प्रयासों और स्थानिकों के सराहनीय सहयोग का सुखद परिणाम है।’ इस पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया रिपोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,कि- बहुत उत्साहित करने वाली जानकारी! यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत किए जा रहे प्रयासों से गुजरात में शेरों को अनुकूल माहौल मिलने के साथ ही उनका संरक्षण भी सुनिश्चित हो रहा है।

गुजरात में बढ़ी एशियाई शेरों की संख्या
गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में बीते पांच सालों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मई 2024 में कराए गए ताजा शेर जनगणना के मुताबिक, अब राज्य में शेरों की संख्या 891 हो गई है, जो कि 2020 में 674 थी। यानी शेरों की संख्या में 217 का इजाफा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि पहले तो यह शेर महज जूनागढ़ और अमरेली जिलों के गिर राष्ट्रीय उद्यान तक ही सीमित थे। लेकिन अब यह राज्य के करीब 11 जिलों में फैल गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गिर के बाहर भी शेरों को देखा गया है। इसमें पनिया, मटियाला, गिरनार और बारदा का नाम शामिल है।