भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी उमेश मिश्रा राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार रात को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इस आदेश के अनुसार, मिश्रा मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद यह पदभार ग्रहण करेंगे।
वे इस वक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) के पद पर तैनात हैं। उन्हें दो साल के लिए या आगामी आदेशों तक डीजीपी नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि मौजूदा डीजीपी लाठर तीन नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इसके साथ ही मिश्रा को भारतीय पुलिस सेवा के शीर्ष वेतनमान (पे मैट्रिक्स में लेवल 17) में भी पदोन्नत किया गया है।
मिश्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) और भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वह कोटा, भरतपुर, पाली और चूरू में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी रह चुके हैं।