अन्य राज्य

राजस्थान के नए डीजीपी उमेश मिश्रा होंगे

भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी उमेश मिश्रा राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार रात को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

इस आदेश के अनुसार, मिश्रा मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद यह पदभार ग्रहण करेंगे।

वे इस वक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) के पद पर तैनात हैं। उन्हें दो साल के लिए या आगामी आदेशों तक डीजीपी नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि मौजूदा डीजीपी लाठर तीन नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इसके साथ ही मिश्रा को भारतीय पुलिस सेवा के शीर्ष वेतनमान (पे मैट्रिक्स में लेवल 17) में भी पदोन्नत किया गया है।

मिश्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी) और भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वह कोटा, भरतपुर, पाली और चूरू में पुलिस अधीक्षक के पद पर भी रह चुके हैं।

What's your reaction?

Related Posts

राहुल गांधी ने लिखी स्पीकर को चिट्ठी: लिखा- मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिट सकती है, हकीकत में नहीं

उमाकांत त्रिपाठी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा के अपने भाषण के 5 से…

पंजाब सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान: हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, नहीं होगा किसी भी पार्टी से गठबंधन

उमाकांत त्रिपाठी। भगवंत मान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम एक…

यूनिफाइड कमांड मीटिंग से होगा छत्तीसगढ़ का विकास: नक्सल इलाकों में बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी

उमाकांत त्रिपाठी। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के…

1 of 5

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *