सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत

सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत
फाइल

थाना सूरजपुर क्षेत्र में बस की टक्कर से एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही जावेद खान शुक्रवार को सरकारी काम से गौतमबुद्ध नगर आये थे। वह मोटर साइकिल पर सवार होकर यहाँ से वापस जा रहे थे जब कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता रोड पर अज्ञात बस ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर बाइक में टक्कर मारने वाली बस के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।