Uncategorizedअपराधन्यूज़भारतहेडलाइंस

फिजिकल होने से मना करती थी पत्नी… शक होने पर किया पीछा, फिर बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पकड़ा फिर..

उमाकांत त्रिपाठी।हरियाणा के गुरुग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) में काम करने वाले इंजीनियर की पत्नी अपने लवर के साथ मिलकर उसकी मौत की साजिश रच रही थी। पति को सोशल मीडिया चैट्स से मामले का पता चला तो उसने डिटेक्टिव एजेंसी की सेवा लेकर पत्नी की करतूत का खुलासा कर दिया।

पति को पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ ऋषिकेश के एक होटल में थी। पति ने तुरंत पुलिस बुलाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे होटल में हंगामा हो गया।हालांकि, पत्नी ने खुद को बालिग होने का हवाला देकर अपनी मर्जी से होटल में आने बात कही। इस पर उसके पति ने उससे कहा- ठीक है, ये रिश्ता अब यहीं खत्म, तुम्हें जो करना है करो। उसने पत्नी के खिलाफ शिकायत करने से भी मना कर दिया और वहीं रिश्ता समाप्त करके चला आया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई।

 

आइए- जानिए पूरा मामला…

सात महीने पहले हुई शादी, दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर : गुरुग्राम में रहने वाले सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी ने पुलिस को बताया था कि ऋषिकेश में स्थित तपोवन में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रंगरलिया मना रही है। शुभम की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित होटल को खंगाला और वहां दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। शुभम की गाजियाबाद निवासी युवती से इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। पत्नी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और गुरुग्राम में ही एक कंपनी में जॉब करती है।

फिजिकल रिलेशन बनाने में बहाने बनाती थी, इसलिए हुआ शक : दरअसल ,शादी के बाद से ही उसकी पत्नी फिजिकल रिलेशन नहीं बनाना चाहती थी। वह बहाने करती थी। शुभम को कुछ शक हुआ तो उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया। सोशल मीडिया पर उसकी एक लड़के के साथ चैट मिली। इसके बाद अमेजन का अकाउंट खंगाला गया तो वहां ऑनलाइन कंडोम और एक हथौड़े की शॉपिंग मिली। चैटिंग में ही उसे पता चला कि पत्नी का प्रेमी कई दिन से उसका पीछा भी कर रहा है। इसके बाद शुभम ने तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में संपर्क कर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों का पता लगाने को कहा।

प्रेमी के साथ ऋषिकेश पहुंची, जासूस एजेंसी ने पति को दी जानकारी : उधर, पत्नी को भी शक हो गया कि शुभम को उसके बारे में पता चल गया है। इसके बाद उसने प्रेमी के साथ बाहर चलकर आगे की योजना बनाने की सोची। 30 सितंबर को पत्नी अपने प्रेमी के साथ कार से ऋषिकेश पहुंची और तपोवन स्थित एक होटल में ठहरी। जासूस एजेंसी उनके पीछे-पीछे ऋषिकेश पहुंच गई और शुभम चौधरी को भी बुला लिया।

पति ने डायल 112 पर कॉल करके होटल में पुलिस बुलाई : रात करीब साढ़े 10 बजे पत्नी के होटल में ठहरने की जानकारी मिलने के बाद शुभम ने डायल-112 पर काल कर मदद मांगी। जिस पर सुबह चार बजे टिहरी के मुनि की रेती थाने की दरोगा लक्ष्मी पंत पुलिस टीम के साथ होटल पहुंची और कमरा नंबर-202 से शुभम की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ।

युवक बोला- अब ये रिश्ता खत्म : होटल स्टाफ के मुताबिक वाइफ और उसके प्रेमी को होटल के रूम में आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद शुभम अग्रेसिव नहीं हुआ, बल्कि शांति से कहा कि अब ये रिश्ता खत्म, तुम्हें जो करना है करो। जिस पर उसकी पत्नी ने भी कहा कि ठीक है मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ चली गई।

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 467

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *