उमाकांत त्रिपाठी।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है, लेकिन इसी परीक्षा ने दो होनहार युवाओं को न केवल अफसर बनाया बल्कि जीवनसाथी भी बना दिया. हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी अभिनव सिवाच और उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी आशना चौधरी की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अब साल 2025 में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया है.
ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई दोस्ती
आईएएस अभिनव सिवाच हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के निवासी हैं, जबकि आईपीएस आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं. दोनों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता हासिल की थी. ट्रेनिंग के लिए जब दोनों मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) पहुंचे, वहीं उनकी पहली मुलाकात हुई. शुरुआत में यह मुलाकात दोस्ती तक सीमित रही, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. काफी समय तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. उनकी प्रेम कहानी आज उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखते हैं.
पढ़ाई, रैंक और वर्तमान पोस्टिंग
अभिनव सिवाच ने साल 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था. इसके बाद उन्होंने IIM कोलकाता से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और कुछ समय तक इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2022 में AIR 12 हासिल कर आईएएस अधिकारी बने. फिलहाल वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं.
वहीं आशना चौधरी ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा ली. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया. साल 2023 में उन्होंने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक साल का ब्रेक लेकर पूरी लगन से यूपीएससी की तैयारी की और 2022 में AIR 116 हासिल कर आईपीएस बनीं. वर्तमान में वह मथुरा में एएसपी के पद पर तैनात हैं. दोनों ने 27 नवंबर 2025 को विवाह किया. इसके बाद 29 नवंबर को हिसार के एक रिसॉर्ट में रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और नवदंपती को आशीर्वाद दिया.















