क्रिकेटन्यूज़भारतहेडलाइंस

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. सूर्या ब्रिगेड ने लगातार सात मैच जीते और उसने टूर्नामेंट अपने नाम किया. 28 सितंबर (रविवार) को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया. भारतीय टीम 9वीं एशिया कप जीतने में कामयाब रही है.एशिया कप 2025 की समाप्ति के बाद भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक दिल छू लेने वाला फैसला लिया. सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 से मिलने वाली अपनी पूरी मैच फीस पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना (Indian Army) को दान करने का निर्णय लिया.

 

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा,कि- मैने इस टूर्नामेंट (एशिया कप 2025) की अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए दान करने का निर्णय लिया है. आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे. जय हिंद.’

कोई कंट्रोवर्सी नहीं होनी चाहिए: सूर्यकुमार यादव
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनकी तरफ से जेस्चर के तौर पर ऐसा किया है. सूर्यकुमार ने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से टूर्नामेंट के सभी सात मुकाबलों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहते हैं. कप्तान सूर्या ने कहा कि इसे लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं होनी चाहिए.

अब सवाल ये है कि- सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में कितनी मैच फीस मिली. बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की तरफ से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस देता है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए यह रकम 15 लाख रुपये और वनडे इंटरनेशनल के लिए 6 लाख रुपये प्रति मैच है.

पुरुषों के अलावा भारत की महिला क्रिकेटर्स को भी इंटरनेशनल मैच खेलने पर यही फीस मिलती है. साल 2022 में बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव जय शाह ने पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को समान फीस देने का ऐलान किया था.अब सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में सातों मैच खेले. ऐसे में उन्हें मैच फीस के तौर पर 7 x 3 = 21 लाख रुपये मिले हैं. इस रकम को सूर्यकुमार यादव ने इंडियन आर्मी और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान किया है.

भारतीय क्रिकेटर्स की मैच (मेन्स एंड वूमेन्स इंटरनेशनल)
एक टेस्ट मैच: 15 लाख रुपये
एक ओडीआई मैच: 6 लाख रुपये
एक टी20 इंटरनेशन मैच: 3 लाख रुपये

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 461

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *