खबर इंडिया की।प्रेग्नेंसी रूमर्स पर भड़कीं टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष:पोस्ट लिख बोलीं- ये क्या बकवास है? मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.सायंतनी मेरी बॉडी, मेरी लाइफ, मेरी च्वाइस कैप्शन के साथ लिखती हैं- ‘मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं मां बनने वाली हूं? लोगों के ऐसे सोचने के पीछे की वजह जानकर मैं हैरान रह गई। क्योंकि आजकल मैं ढीले कपड़े पहन रही हूं तो लोगों को लगता है, मैं प्रेग्नेंट हूं।

यह क्या बकवास है? दुर्भाग्य से हम इसे ही मॉर्डन और आगे सोच वाली समाज कहते हैं। लोग अब भी कितनी पुरानी सोच रखते हैं। वीमेन इम्पॉवरमेंट के नाम पर इतना शोर मचाया जाता है लेकिन महिलाओं को जज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। क्या विडंबना है ये?इसी पोस्ट में सायंतनी ये भी बताती हैं कि उन्हें ढीले कपड़े पहनना क्यों पसंद है। वो लिखती हैं- ‘मैं 41 साल की मैरिड महिला हूं और प्रेग्नेंट नहीं हूं। मैं कंफर्टेबल कपड़े पहनती हूं क्योंकि मुझे यही पसंद है।

उम्र के साथ, मेरा शरीर भी बदल गया है। अब यह एक खास तरह का हो गया है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। मैं अपने 20 और 30 के दशक में एक खास तरह की दिखती थी और अब मैं जैसी हूं वैसी ही हूं।मैं तब भी इसकी मालिक थी, अब भी हूं। मैं तब भी कॉन्फिडेंट थी, अब भी हूं! जैसा कि कहते हैं, बदलाव ही जिंदगी का सबसे बड़ा स्थायी तत्व है।’















