न्यूज़भारत

Singer KK Death: जब वर्ल्ड कप 1999 के लिए केके ने गाया था गाना, देखें उनका ‘जोश ऑफ इंडिया’ सॉग

54 वर्षीय बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके (KK) की मौत ने हर इंसान को गमगीन कर दिया है। केके हर युवा के दिलों पर राज करते थे। 90 के दशक का हर शख्स उनके गाने को सुनकर बड़ा हुआ।

उन्होंने सैकड़ों ऐसे गाने गाए जो आज भी हमारे जहन में बसे हुए हैं। उन्हीं में से एक गाना है 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप (world cup 1999) के दौरान गाया हुआ ‘देखो-देखो जोश ऑफ इंडिया’ जिसे केके ने अपनी मधुर आवाज में गाया था।

साल 1999 में भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में वर्ल्ड कप में भाग लिया था। हालांकि, इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उस दौर में एक गाना खूब मशहूर हुआ था जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे केके ने गाया था। अपनी आवाज से केके ने हर भारतीय के दिल में देश प्रेम का जोश भर दिया था। केके के साथ इस वीडियो में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर और कई खिलाड़ी नजर आए थे।

आज जब केके हमारे बीच नहीं है, तो आप भी सुनिए वर्ल्ड कप के दौरान गाया हुआ उनका यह गाना

54 वर्षीय बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके (KK) की मौत ने हर इंसान को गमगीन कर दिया है। दरअसल, मंगलवार को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान अचानक केके की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

1 of 572

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *