दुनिया

माली में हुए आतंकवादी हमले की भारत ने निंदा की

भारत ने पिछले सप्ताह माली के मोप्ती क्षेत्र में वहां के सशस्त्र बलों के काफिले पर किए गए आतंकी हमले की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की । इस आतंकी हमले में माली के 15 सैनिकों की मौत हो गई थी ।

खबरों के अनुसार, इस हमले में 10 सैनिक घायल भी हो गए थे ।

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ‘‘ भारत 19 अगस्त को माली के मोप्ती क्षेत्र में सशस्त्र बलों के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है जिसमें 15 सैनिकों की मौत हो गई थी । ’’

बयान में कहा गया है कि, ‘‘ हम इन सैनिकों के परिवारों, माली के लोगों एवं सरकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा इस घटना में घायल हुए सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं ।’’

What's your reaction?

Related Posts

पीएम मोदी शानदार व्यक्ति, अमिरेकी राष्ट्रपति ने की भारतीय पीएम की जमकर तारीफ, टैरिफ के बाद बोले ट्रंप

उमाकांत त्रिपाठी।अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार (27 अगस्त) से लागू…

इटली के कपल ने देश के इस शहर में रचाई शादी, सात फेरे लिए, सिंदूरदान किया… हर जगह हो रही चर्चा

उमाकांत त्रिपाठी।काशी में इटली के कपल एंटोलिया और ग्लोरियस ने हिंदू रीति-रिवाज…

ट्रंप की सबसे खूबसूरत अफसर ने 60 साल के शख्स से रचाई शादी, पति की उम्र है मां से भी ज्यादा, क्यों लिया ये फैसला

उमाकांत त्रिपाठी।अमेरिका के राष्ट्रपति भवन यानी वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन…

1 of 71

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *