
उमाकांत त्रिपाठी।Bihar Cm Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विशेष विमान से 4:05 बज पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार दिल्ली उतरने के बाद सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम जाएंगे. जहां वे अपने PSO ( पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) विक्रम परवीर की बेटी की शादी समारोह में भाग लेंगे. PSO विक्रम परवीर नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. इससे पहले 16 नवंबर 2024 को विक्रम परवीर के बेटे की शादी हुई थी उस वक्त भी सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत के साथ उस शादी में भाग लेने के लिए विक्रम परवीर के गांव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भूरथल गांव पहुंचे थे. हालांकि आज उनके साथ और कौन जा रहा है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार
शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे. वहां वे प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. वे केंद्रीय बजट में बिहार को प्राथमिकता देने और दिल्ली चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई देंगे. इसके दूसरे दिन 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुबह अपना रूटीन चेकअप कराएंगे. उसके बाद करीब 12 बजे के बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
24 फरवरी को बिहार आएंगे पीएम मोदी
इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार आने वाले है. वे भागलपुर में होने वाले किसान निधि सम्मान योजना के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उससे पहले सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार केंद्रीय बजट से काफी खुश है और इसी को लेकर पीएम मोदी को बधाई देने का कार्यक्रम बनाया है.आपकों बता दें कि- इससे पहले जब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली गए थे तब उन्होंने पीएम मोदी और अन्य किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं की थी. जिसकी वजह से नीतीश कुमार की नाराजगी की चर्चाएं जोरों पर थी.