उमाकांत त्रिपाठी। Amit Shah Rajasthan Tour: जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इसको लेकर वित्त विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि इस साल अमित शाह का यह पहला राजस्थान दौरा है।जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह 17 फरवरी को जयपुर आएंगे। वे केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से सोमवार सुबह 10 बजे सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
10 राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
राजभाषा सम्मेलन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा सम्मेलन में राजभाषा विभाग के मध्य, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में शामिल राजस्थान, गोवा और जम्मू-कश्मीर सहित 10 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। केन्द्रीय कार्यालयों व बैंकों सहित विभिन्न संस्थानों के इन अधिकारियों की संख्या करीब 2000 होगी।















