Uncategorizedदिल्लीन्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

पीएम मोदी से होगी दिल्ली की नई सीएम की मुलाकात, मांगा मिलने का वक्त, बनेगा राजधानी के विकास का प्लान

उमाकांत त्रिपाठी।Political Meetings: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा (Chief Minister Rekha Gupta) गुप्ता ने अपने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का फैसला किया है. ये मुलाकात राजधानी के विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों और केंद्र-राज्य समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है. मुख्यमंत्री की ये पहल उनकी प्राथमिकताओं को दर्शाती है, जिसमें दिल्ली की जनता को बेहतर प्रशासन और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है.मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए आधिकारिक अनुरोध किया है. ये मुलाकात विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें राज्य की प्रमुख नीतियों और विकास परियोजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा इस बैठक में राज्य प्रशासन से जुड़ी चुनौतियों और केंद्र से अपेक्षित सहयोग पर भी बातचीत हो सकती है.

 

गृहमंत्री, भाजपा अध्यक्ष और रक्षा मंत्री से भी मांगा समय
मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने की इच्छा जताई है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में कानून-व्यवस्था और राज्य की आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक बदलाव और आगामी चुनावी तैयारियों पर बात हो सकती है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुख्यमंत्री की अहम मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान राज्य में रक्षा से जुड़ी परियोजनाओं, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. मुख्यमंत्री की ये मुलाकातें न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम मानी जा रही हैं.

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 470

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *