पीएम मोदी से मिलने का है सपना, तो बस करना होगा ये काम, बनना होगा विकसित भारत का ब्रांड एम्बेसडर

पीएम मोदी से मिलने का है सपना, तो बस करना होगा ये काम, बनना होगा विकसित भारत का ब्रांड एम्बेसडर

उमाकांत त्रिपाठी। अगर आपका भी सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का है, तो ये जल्द ही साकार हो सकता है। प्रदेश में दो करोड़ से अधिक लोगों को नमो एप से जोड़कर विकसित भारत एंबेसडर बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही नमो एप पर ‘विकसित भारत एंबेसडर’ नामक माड्यूल लांच करेंगे। इस अभियान में प्रदेश के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को नमो ऐप से जोडना है। अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता को हर दिन 10 लोगों को नमो ऐप से जोड़ना होगा, जो विकसित भारत एंबेसडर के नाम से पहचाने जाएंगे। सबसे ज्यादा लोगों को जोड़ने वाले टॉपर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने, फोन पर संवाद करने और पत्राचार करने का मौका मिलेगा।

पीएम करेंगे अभियान की शुरूआत

अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रीय अध्यक्षों, क्षेत्रीय प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों, सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों से संवाद कर रहे हैं। पार्टी के मुताबिक नमो एप संगठनात्मक क्रियाशीलता के प्रदर्शन का सशक्त प्लेटफार्म है। ‘विकसित भारत एंबेसडर’ माड्यूल के माध्यम से एक-एक कार्यकर्ता और नागरिकों द्वारा किए जाने वाले संगठनात्मक व रचनात्मक कार्यों को बड़ा कैनवास मिलेगा। बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता के मल्टीमीडिया मोबाइल में नमो एप डाउनलोड कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस 100 डेज चैलेंज की शुरुआत करेंगे। इन 100 दिनों में पार्टी कार्यकर्ता विकसित भारत एंबेसडर, माइक्रो डोनेशन और सेल्फी विद लाभार्थी, सेल्फी विद फर्स्ट वोटर, सेल्फी विद किसान अभियान चलाया जाएगा।