Uncategorizedक्रिकेटन्यूज़भारतहेडलाइंस

रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों हारी टीम इंडिया, सुनील गावस्कर ने बताई ये बड़ी वजह, जानिए क्या कहा.?

खबर इंडिया की।लॉर्ड्स में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का अंत काफी रोमांचक रहा. इस मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने मुकाबला जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट रखा था. लेकिन भारतीय टीम 170 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा की ओर से एक जुझारू पारी देखने को मिली और एक समय ऐसा लग रहा था कि वह टीम इंडिया को जीत कर पहुंचा देंगे. लेकिन मोहम्मद सिराज के विकेट के साथ ये आस भी टूट गई.

किस्मत से हारे सिराज, ऐसे हुए आउट
रवींद्र जडेजा ने इस पारी में नाबाद 61 रन बनाए, जिसके चलते टीम इंडिया को 170 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. टीम ने एक समय 112 रनों पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे और मुकाबला एकतरफा लग रहा था. लेकिन जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. सिराज जब बल्लेबाजी के लिए आए तो स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन था. इसके बाद सिराज ने काफी अच्छा डिफेंस दिखाया और जडेजा स्कोर को आगे बढ़ाने का काम करते रहे. तभी 75वें ओवर में शोएब बशीर की एक गेंद पर सिराज डिफेंस करते हुए आउट हो गए.

मोहम्मद सिराज ने इस गेंद को काफी अच्छी तरह से डिफेंस किया था, लेकिन गेंद बल्ले से लगने के बाद बैकस्पिन होकर स्टंप से टकरा गई और बेल्स नीचे गिर गईं. जिसके चलते सिराज अपना विकेट गंवा बैठे और टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. इस घटना पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर के मुताबिक, टीम इंडिया की हार की वजह इंग्लैंड में इस्तेमाल की जाने वाली बेल्स थी. अगर मैच भारत में होता तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था.

जानिए- सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए सिराज के विकेट पर कहा, ‘कभी-कभी नसीब की भी जरूरत होती है और अगर नसीब भारत के साथ होता तो जो नतीजा हमने मैच का देखा, वो अलग भी हो सकता था. आखिरी विकेट को ही देखिए. सिराज ने काफी अच्छा डिफेंड किया था, लेकिन फिर भी गेंद घूमकर लेग स्टंप पर जा लगी. इंग्लैंड की बेल्स काफी हल्की हैं. अगर भारत की बेल्स होती तो वह स्टंप पर ही रहती और सिराज बैटिंग करते रहते और शायद जडेजा के साथ भारतीय टीम को जीत भी दिला देते.

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 467

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *