न्यूज़भारतहेडलाइंस

सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट, इतने सस्ते हुए की हर कोई खरीद ले, जानें 24K का भाव

खबर इंडिया की।सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है, जबकि कल इसमें गजब उछाल आई थी और मगंलवार को इसमें भारी गिरावट आई थी. बुधवार को मल्‍टी कमोडिटी मार्केमल्‍टी कमोडिटी मार्केट से लेकर इंडियन बुलियन मार्केट तक सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली.

गुरुवार को 4.15 बजे MCX परMCX पर सोना 380 रुपये टूटकर 122670 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का रेट 230 रुपये गिरावट के साथ 154800 रुपये पर था. यह गिरावट बुधवार की तेजी … की तुलना में बहुत कम थी. हालांकि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इससे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली.

2300 रुपये सस्‍ती हुई चांदी
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, कल शाम को चांदी के रेट 1,58,120 रुपये प्रति किलो थे. वहीं आज 1 किलो चांदी का भाव 1,55,840 रुपये पर था यानी आज इसमें 2280 रुपये की गिरावट आई है. इसी तरह सोने के दाम भी गिरे हैं. 24 कैरेट सोने का भाव आज करीब 1000 रुपये कम होकर 1,22,881 रुपये प्रति … 10 ग्राम हो गया.

रिकॉर्ड हाई से कितना सस्‍ता हुआ सोना?
Gold का रेट MCX पर अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुका है. अक्‍टूबर में 10 ग्राम सोने का भाव 1.32 लाख रुपये पर पहुंच गया था , जो उसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. लेकिन उसके बाद से यह दोबारा उस जगह पर नहीं पहुंच पाया है. उस लेवल से देखा जाए तो सोना करीब 10,000 रुपये सस्ता है.

रिकॉर्ड हाई से चांदी हुई इतनी सस्‍ती
अक्‍टूबर में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 1.70 लाख रुपये पर पहुंच गई थी. वहीं आज चांदी का भाव 155200 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में देखा जाए तो चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुकी है यानी 15000 रुपये प्रति किलो कम हो चुकी है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

1 of 589

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *