खबर इंडिया की।TV Actress Net Worth: मनोरंजन की दुनिया से जुड़े सितारे आलीशान और लग्जरी लाइफ जीते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है, जो एक्टर या एक्ट्रेस लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आए और न ही उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट होता है.
ऐसे में भी वह एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. ऐसी ही एक हसीना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं,
आइए- जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 44 साल की मुस्लिम एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार वेब सीरीज ‘डियर इश्क’ में देखा गया था, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर आई थी. वहीं वो साल 2022 में टीवी सीरियल में दिखी थीं. उनके शो का नाम था- ‘फना: इश्क में मरजावां’. लेकिन उसके बाद से ही सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पर बावजूद इसके एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जी रही हैं.
एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सीरियल “प्यार की ये एक कहानी” में सुयश राय की चाची का किरदार निभाया था. दरअसल सुयश उनके पति हैं और उनसे 8 साल छोटे भी हैं. दोनों को शो के दौरान प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
जी हां, यहां हम टीवी हालांकि, किश्वर मर्चेंट मुस्लिम हैं और सुयश हिंदू हैं. तो दोनों की शादी में काफी दिक्कतें भी हुईं, लेकिन आखिर में दोनों ने धर्म की दीवार तोड़ एक दूसरे का हाथ थाम लिया. दोनों का साल 2021 में बेटा हुआ था, जिसका नाम- निरवार है.यूं तो किश्वर मर्चेंट कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. पर अभी उनके पास कोई काम नहीं हैं.
इस वक्त एक्ट्रेस का पूरा फोकस अपनी फिटनेस की तरफ है. जिसकी अक्सर तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. न फिल्में, न टीवी सीरियल… फिर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं.