खेलकूद

भारत को मिली वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की मेजबानी, अमित शाह बोले- ये हमारे लिए गौरव का पल.!

खबर इंडिया की।भारत वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029 की मेजबानी करेगा. इस आयोजन की मेजबानी अहमदाबाद करेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत को इस खेल की मेजबानी मिलने को देश के लिए गर्व का पल बताया है. उन्होंने कहा कि- भारत को इन खेलों की मेज़बानी मिलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विस्तृत खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है.

गृहमंत्री शाह ने इसे लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि- भारत को प्रतिष्ठित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029 की मेज़बानी मिलना हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है. भारत को इन खेलों की मेज़बानी मिलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विस्तृत खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का इन खेलों के आयोजन स्थल के रूप में चुना जाना, जिसमें पुलिस, अग्निशमन और आपदा सेवाएं 50 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, एक खेल स्थल के रूप में शहर की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है.

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, 1985 से हर दो साल में एक बार आयोजित किए जाते हैं. शुरुआत से लेकर अब तक इन खेलों के 20 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं (अमेरिका-8 बार, कनाडा-5 बार, यूरोप-4 बार, ब्रिटेन-2 बार और चीन-एक बार). इन खेलों में पुलिस/अग्निशमन/चिकित्सा/आपातकालीन/आपदा सेवाओं और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं (First responders) आदि के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मी हिस्सा ले सकते हैं. भारतीय पुलिस दल ने इन खेलों में पहली बार 2007 में एडिलेड वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लिया था. आखिरी बार वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन 26 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 को किया गया था. उस दौरान 133 भारतीय पुलिस खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 343 पदक (स्वर्ण-224, रजत-82, कांस्य-37) जीते थे.

वर्ष 2007 में अपनी भागीदारी के बाद से भारतीय पुलिस दल ने खेलों के 8 संस्करणों में 1400 से अधिक पदक जीते हैं. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के लिए भारतीय दल का चयन उस वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक अखिल भारतीय पुलिस खेलों के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, देश में पुलिस खेलों के आयोजन के लिए शासी निकाय है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राज्य पुलिस बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 53 सदस्य संगठन हैं, जो हर साल 40 वार्षिक पुलिस खेलों का आयोजन करता है. किसी वर्ष अखिल भारतीय पुलिस खेलों के दौरान विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को उस वर्ष के वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुना जाता है.

What's your reaction?

Related Posts

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

ऑनलाइन गेमिंग कानून बनाने से पहले पीएम मोदी ने की थी पूरी रिसर्च, इस मजाक के पीछे छिपा था मैसेज

उमााकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को देश के मशहूर गेमर्स…

टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, 30 हजार करोड़ वाली कंपनी ने मिलाया हाथ, Dream 11 से ज्यादा पैसे हुए ऑफर.!

खबर इंडिया की। एशिया कप 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल…

1 of 44

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *