बिहारन्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

मां के अपमान पर भावुक हुए PM मोदी, बोले-गरीब मां की तपस्या नहीं समझ सकते युवराज, मुझे कहते हैं जहर वाला सांप…

उमाकांत त्रिपाठी।PM Modi News: बिहार के दरभंगा में बीते दिनों कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गालियां दी गईं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए सजे मंच से पीएम मोदी का अपमान हुआ था. अब उस अपमान पर पीएम मोदी का दर्द छलका है. पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. उन्होंने कहा कि यह उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है.

प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बिहार की महिलाओं को किफायती ब्याज दरों पर धन तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए सहकारिता का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया. इसके बाद संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी मां को दी गई गाली का जिक्र किया. मां का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गए. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि- बिहार में माई के स्थान देवता-पित्तर से भी ऊपर होला. उन्होंने कहा कि- मेरी मां ने गरीबी देखी है.

पीएम मोदी ने कहा,कि- मां ही तो हमारा संसार होती है… मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ…उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. खुद बिहार वालों ने भी कल्पना नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं… ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है…ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है.

‘मेरी मां को गाली की पीड़ा मेरे दिल में’
उन्होंने कहा कि- मुझे पता है कि आप सबको भी बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है. मैं जानता हूं. इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है. इसलिए आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं. ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं.

मुझे बहुत पीड़ा हुई-पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा,कि- मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है. और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है. मुझे मां भारती की सेवा करनी थी… इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था. उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था. इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी.

मेरी मां को गालियां क्यों?
उन्होंने आगे कहा,कि- आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है. मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई. ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है. उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गई.

 

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 462

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *