Uncategorizedधर्म -अध्यात्मन्यूज़बिहारभारतराजनीतिहेडलाइंस

पीएम मोदी के बिहार दौरे में दिखेगी आध्यात्म और राजनीति की झलक, गया में करेंगे मां हीराबेन का पिंडदान

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को बिहार के गया जी पहुंचने वाले हैं. यह दौरा न केवल राजनीतिक रूप से चर्चा के केंद्र में है, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी की आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करेंगे. आपको बता दें कि-पितृपक्ष में गयाजी में पिंडदान किया जाता है और यह विश्व प्रसिद्ध है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु गया जी पहुंचते हैं. अब जब पीएम मोदी अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए गया जी पहुंचेंगे तो उनका यह दौरा उनके निजी, आध्यात्मिक और सार्वजनिक जीवन के सामंजस्य का उदाहरण बनने वाला है.

पीएम- विष्णुपद मंदिर में करेंगे  पिंडदान
आपको बता दें कि- गया का विष्णुपद मंदिर हिंदू धर्म में पिंडदान के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. मान्यता है कि यहां पिंडदान से पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है.इसी मान्यता और प्रथा के अनुसार पीएम मोदी इस मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपनी मां का पिंडदान करेंगे. गयाजी में स्थानीय पंडितों के मार्गदर्शन में यह अनुष्ठान संपन्न होगा. दरअसल, पीएम मोदी की सादगी और आध्यात्मिकता उनके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका दर्शन एक बार फिर लोगों को होगा.

रोड शो और जनसभा का करेंगे आयोजन
पिंडदान के बाद पीएम मोदी गया में एक भव्य रोड शो करेंगे जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा. इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों और बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर बात होगी. इसके साथ ही यह जनसभा स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी है.

पीएम के दौरे को लेकर गया जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तैयारियों के लिए पत्र भेजा गया है. सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. पितृपक्ष के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी. प्रशासन का लक्ष्य है कि पीएम का दौरा सुरक्षित और व्यवस्थित हो.

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 472

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *