उमााकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी की रणनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. अपने 33 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने ममता बनर्जी का नाम एक बार भी नहीं लिया. इससे पहले 2014, 2019 के आम चुनावों और 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी हर रैली में ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते रहे थे, लेकिन इस बार की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है.
बीजेपी की रणनीति अब पूरी तरह से बदलती दिख रही है. भगवा दल यहां 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटी है. उधर आरएसएस ने भी बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मशताब्दी वर्ष तक विजय प्राप्त करने की मुहिम छेड़ रखी है. इस बीच पीएम मोदी ने ऐसा संकेत दे दिया कि अगली लड़ाई ‘ममता बनर्जी बनाम नरेंद्र मोदी’ नहीं, बल्कि ‘टीएमसी बनाम सुशासन’ की होगी.















