Uncategorizedन्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

ट्रोलर्स ने कहा बुढ़िया तो दुखी हुईं मुन्नी, मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, जानिए क्या कहा.?

खबर इंडिया की।  Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की निजी जिंदगी भी चर्चा में छाई रहती है. हालांकि अक्सर मलाइका को सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. लोग उन्हें ट्रोल करते हुए ‘बुढ़िया’ तक कह देते हैं. हाल ही में एक बातचीत में, अभिनेत्री ने बताया कि कैसे कभी-कभी यह उन्हें परेशान करता है और बताया कि लोग उनकी मुस्कान के पीछे छिपे स्ट्रगल को नहीं देख पाते.

पिंकविला के साथ बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने नेगेटिव लोगों के जरिए “बुद्धिया” लेबल दिए जाने के इमोशनल ट्रोल के बारे में खुलकर बात की और कहा, कि- मेरे लिए, ‘बुद्धिया’ … मेरा मतलब है, आप किसी को ऐसा कुछ कैसे कह सकते हैं? कभी-कभी ये ट्रिगर करता है, क्योंकि बहुत ही असंवेदनशील है.”

लोग सिर्फ मुझे खुश देखते हैं – मलाइका

उन्होंने आगे बताया, कि- वे सिर्फ़ उस व्यक्तित्व को देखते हैं, वे देखेंगे कि ‘खुश लग रही है’, लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं. उन्होंने आगे कहा, कि- मुझे लगता है कि आपको इन बातों को ऐसे उदाहरणों के रूप में लेना चाहिए जहां आप पलटकर कहना चाहें कि ‘लोग वही कहें जो आप कहना चाहते हैं, मैं उनसे बेहतर हूं. मैं आपको साबित कर दूंगी कि मैं बेहतर हो सकती हूं.

मलाइका ने सिंगल मदर द्वारा बड़े होने पर कहा, कि- मेरी मां के कामकाजी होने की वजह से मैं और भी ज़्यादा ज़िम्मेदार बन गई. बहुत कम उम्र में ही मुझे लगा कि मैं ऐसी स्थिति में हूं जहाँ मुझे ज़िम्मेदार होना चाहिए. मैं अपनी बहन (अमृता अरोड़ा) की देखभाल करने वाली व्यक्ति बन गई, और मैं समय से पहले ही ज़िम्मेदार बन गई.”

कम उम्र में जिम्मेदार बनी मलाइका

मलाइका अरोड़ा सिर्फ़ 11 साल की थीं जब उनके माता-पिता, जॉयस पॉलीकार्प और अनिल मेहता अलग हो गए. तलाक के बाद, मलाइका और उनकी छोटी बहन, अभिनेत्री अमृता अरोड़ा, जो उस समय सिर्फ़ छह साल की थीं, अपनी मां की देखभाल में रह गईं. इसके बाद परिवार ठाणे से चेंबूर आ गया, जहां जॉयस ने उनका पालन-पोषण किया.

 

 

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

1 of 464

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *