Uncategorized

पीएम मोदी ने नीतीश को बनाया अपना मित्र, लालू पर साधा निशाना, कहा- नॉर्वे की जितनी आबादी बिहार में उतने घर दिए

उमाकांत त्रिपाठी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंचे। यहां उन्होंने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा PM ने 7196 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की

पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन रवाना हुई।

नीतीश को बताया अपना मित्र
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए इनमें से करीब 7 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं। दुनिया में कुछ देशों की जितनी आबादी है, बिहार में उतने गरीबों को हमने पक्के घर दिए हैं। अकेले मोतिहारी जिले में हमने 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को घर दिए हैं। ये गिनती लगातार बढ़ रही है। नीतीश को मित्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि- मेरे मित्र नीतीश जी की सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई। उन्होंने इसे 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया है। बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।

हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार हर युवा को रोजगार- नीतीश सरकार लगातार युवाओं के लिए काम कर रही है। 10 लाख लोगों को नौकरी दी गई है। 10 लाख को रोजगार दिया जा रहा है। नीतीश जी की सरकार का युवाओं पर फोकस है।

लालू पर निशाना, ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाई
ये लोग रोजगार के नाम पर आपकी जमीनें लिखवा लिया करते थे। अब ऐसा नहीं है सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। NDA की सरकार के साथ मिलकर बिहार ने ये सफर तय किया है। उन्होंने आगे कहा कि- बिहार की इस धरती से मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संकल्प लिया था और आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है। बिहार के पास ना सामर्थ की कमी है और ना ही संसाधन की।

खुली गाड़ी में किया लोगों का अभिवादन
इससे पहले PM खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी CM भी मौजूद रहे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर फूलों की बारिश होती रही। मोदी-मोदी और भारत माता के नारे लगते रहे। PM मोदी बिहार को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 2025 में PM का ये पांचवां बिहार दौरा रहा। इससे पहले ये सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना, शाहबाद के इलाके में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

 

What's your reaction?

Related Posts

16 साल की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने किया बॉयफ्रेंड का मर्डर, लाश OYO में छोड़कर ट्रेन से मां के पास भागी, फिर…!

खबर इंडिया की। रायपुर में बॉयफ्रेंड का मर्डर करने वाली नाबालिग गर्लफ्रेंड को…

जब 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी शिबू सोरेन-पीएम मोदी की मुलाकात, बीजेपी के सामने रखी थी ये शर्तें

उमाकांत त्रिपाठी।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में…

पीएम मोदी के बिहार दौरे में दिखेगी आध्यात्म और राजनीति की झलक, गया में करेंगे मां हीराबेन का पिंडदान

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को बिहार के गया जी पहुंचने…

1 of 10

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *