Uncategorizedन्यूज़भारतराजनीतिराज्यहेडलाइंस

जब 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी शिबू सोरेन-पीएम मोदी की मुलाकात, बीजेपी के सामने रखी थी ये शर्तें

उमाकांत त्रिपाठी।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। भले ही आज बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा एक दूसरे के खिलाफ हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब दोनों पार्टियों के गठबंधन की चर्चा थी। 2014 का साल, लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर थी। नरेंद्र मोदी तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार भी, हर तरफ उनकी ही चर्चा थी। इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दिग्गज नेता शिबू सोरेन की उनसे मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक बैठक नहीं थी, बल्कि झारखंड की सियासत और राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़े गठबंधन की नींव रखने का मौका थी। लेकिन इस मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा?

गठबंधन को लेकर शिबू सोरेन की शर्तें
शिबू सोरेन, जिन्हें ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता है, ने इस मुलाकात में पीएम मोदी के सामने झारखंड के विकास का खाका खींचा। सूत्रों के मुताबिक, शिबू ने गठबंधन के लिए अपनी शर्तें साफ रखीं। इसमें राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज, आदिवासी समुदायों के हितों की रक्षा और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता जैसी शर्तें थीं। उनकी यह सख्ती बीजेपी के लिए एक तरफ चुनौती थी, तो दूसरी तरफ गठबंधन को मजबूती देने का मौका भी। शिबू का यह कदम झारखंड की जनता को यह संदेश दे रहा था कि वह अपने राज्य के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

विपक्ष ने लगाया अवसरवाद का आरोप
इस मुलाकात के बाद विपक्ष ने शिबू सोरेन पर अवसरवादिता का आरोप लगाया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने दावा किया है कि- JMM, जो हमेशा से आदिवासी हितों और क्षेत्रीय अस्मिता की बात करता रहा, अब बीजेपी की गोद में बैठने को तैयार है। लेकिन शिबू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि- उनकी प्राथमिकता झारखंड की बेहतरी है, न कि सियासी जोड़-तोड़। उन्होंने यह भी साफ किया कि गठबंधन का फैसला उनकी पार्टी और जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

जानिए- क्या रहा मुलाकात का नतीजा?
शिबू सोरेन और पीएम मोदी की ये मुलाकात गठबंधन के लिहाज से सफल नहीं हुई। दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन शिबू सोरेन ने झारखंड के विकास को ध्यान में रखकर ये मुलाकात जरूर की।

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 495

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *