कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, मंदिर के लिए 20 रुपए किए थे दान

कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, मंदिर के लिए 20 रुपए किए थे दान

 उमाकांत त्रिपाठी। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कही जाने वाली राजिम से बेहद पॉजिटिव खबर सामने आई है। कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) में शामिल होने का न्योता मिला है।
यहां कचरा बीनने वाली बुजुर्ग बिहूला बाई को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा dhya Ram Temple) में शामिल होने का न्योता मिला है।
22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) के लिए हिंदू संगठन ने बिहूला बाई को आमंत्रण पत्र दिया है।

दान में दिए थे इतने रुपये
आपको बता दें कि करीब एक साल पहले जब राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Temple) के लिए निधि समर्पण का काम चल रहा था, तब बिहूला बाई ने भी मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के लिए दान दिया था। दिनभर कचरा बीनकर करीब 50 रुपए कमाने वाली बिहूला बाई ने अपनी कमाई का एक हिस्सा दान में दिया था।
बिहूला बाई ने 20 रुपए राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Temple) के लिए दान दिए थे, उनकी इस भावना और समर्पण को देखते हुए हिन्दू संगठनों ने उन्हें न्योता दिया है।

पूरे परिवार के साथ दर्शन करेंगी बिहूला बाई
राम जी का अक्षत कलश जब धर्म नगरी राजिम पहुंचा तो सबसे पहले संगठन बिहूला बाई की झोपड़ी पहुंचा। यहां उDidn’t see Ramlala

(Ayodhya Ram Temple) का न्योता भी सौंपा। इस न्योते से बेहद खुश बिहूला बाई भगवान राम के दर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

प्राणप्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह (Ayodhya Ram Temple) की शुरुआत 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसी दिन रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद ये मूर्ति राम जन्म भूमि (Ayodhya Ram Temple) परिसर में स्थापित की जाएगी। 18 जनवरी से विधिवत पूजन-अर्चना शुरू हो जाएगा। फिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple) कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।