उमाकांत त्रिपाठी। दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में तीन और गाड़ियां आ गई. दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पर बयान नहीं दिया है. घायलों को LNGP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया, “दमकल विभाग को लाल किले के पास धमाके जैसी आवाज की सूचना मिली है. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचे गई है. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के तीन वाहनों में आग लग गई. स्थिति की जांच और आग पर काबू पाने के लिए टीमें भेजी गई हैं.”
दिल्ली पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि क्या गाड़ी के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री थी या फिर इस धमाके के पीछे कुछ और ही वजह है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. इलाके के डीसीपी भी घटनास्थल पर हैं. लाल किले के पास जहां ये धमाका हुआ है वह काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. फिलहाल धमाके वाली जगह पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद है.
लाल किले के पास धमाके के बाद पूरे दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. लाल किले को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद किया गया और मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इस मामले की जांच के लिए पहुंच रही है. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास जोरदार आवाज सुनाई दी है जिसके बाद आग लगी है. एनआईए और एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच रही है और थोड़ी देर में धमाके के वजह की जांच करेगी .















