भारत के टेस्ट कप्तान बनें रोहित शर्मा, इन धुरंधरों की हुई छुट्टी

भारत के टेस्ट कप्तान बनें रोहित शर्मा, इन धुरंधरों की हुई छुट्टी
Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट और T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बने हैं. जबकि BCCI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट और T20 में उपकप्तान बनाया है. टेस्ट टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर साहा भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे. इसके अलावा T20I सीरीज से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है.

बताते चलें, विराट कोहली और ऋषभ पंत भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी T20 मुकाबले का भी हिस्सा नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ियों को BCCI की तरफ से टीम इंडिया के बायो-बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है.

विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I मैच के बाद ही छुट्टी दे दी गई. दोनों खिलाड़ी ब्रेक चाहते थे ताकि परिवार के साथ कीमती वक्त बिता सकें. वैसे भी टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ T20I सीरीज जीत ही ली है. PTI से बात करते हुए BCCI के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की. नाम ना बताने की शर्त रखते हुए उन्होंने कहा,

हां, कोहली शनिवार की सुबह घर के लिए निकल चुके हैं क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है. और जैसा कि BCCI द्वारा तय किया गया है कि ये एक पॉलिसी होगी कि लगातार सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को समय समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, ताकि उनके वर्कलोड मैनेजमेंट और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की T20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 4 मार्च से दोनों टीमें दो टेस्ट मैच खेलेंगी. T20 टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश ख़ान

टेस्ट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरव कुमार

बताते चलें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा और आखिरी T20 मुकाबला 20 फरवरी को ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज में भिड़ेगी.