
आखिरकार जिस पल का इंतजार पूरा हिंदुस्तान पलक पांवड़े बिछाकर कर रहा था। वह ऐतिहासिक दिन आज आ ही गया। जैसे ही ओलंपिक में भारत को गोल्ड मिलने की खबर आई पूरा हिंदुस्तान खुशी से झुम उठा। मानो हर घर में होली और दीवाली आज ही हो गई हो। आखिर हो भी क्यों ना हिंदुस्तान ने आज सोना जो जीता है।

इस जीत ने हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। सोना तो नीरज चोपड़ा ने लाया पर अमीर हर भारतवासी हो गया। आखिरकार लाखों-करोड़ों लोगों की दुआ आज नीरज चोपड़ा के काम आ गई जो ओलंपिक शुरू होने के पहले दिन से हर भारतवासी कर रहे थें।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को नीरज चोपड़ा ने जैसे ही गोल्ड मेडल जीता पूरा देश उनका दीवाना हो गया. सोशल मीडिया पर नीरज ही नीरज नजर आने लगे। बॉलीवुड में तो नीरज चोपड़ा की इस खास उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है.

बॉलीवुड एक्टर और दिवगंत दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने कहा है कि उन्हें अब हमेशा नीरज चोपड़ा का नाम याद रहेगा. एक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विंदू दारा सिंह ने नीरज चोपड़ा के लिए लिखा: “नाम याद रहेगा जिंदगी भर नीरज चोपड़ा. सारा देश आपको सैल्यूट और सम्मान करता है.” विंदू दारा सिंह से पहले बॉलीवुड से अक्षय कुमार, सनी देओल, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर जैसे सितारों ने नीरज को बधाई दी है. बताते चलें कि नीरज चोपड़ा को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी. फाइनल में उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे. तीसरे प्रयास में वह 76.79 मीटर भाला ही फेंक पाये जबकि चौथे प्रयास में फाउल कर गये. उन्होंने छठे प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका लेकिन इससे पहले उनका स्वर्ण पदक पक्का हो गया था.
