क्रिकेटन्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

करणी सेना की अध्यक्ष से गुजरात की मंत्री तक.. कैसा रहा रविंद्र जडेजा की पत्नी का सियासी सफर

खबर इंडिया की।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं. रिवाबा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ी थीं. इस युवा नेता को राजनीति में आए 3 साल ही हुए हैं और उन्हें राज्य की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.

रिवाबा का जन्म 5 सितंबर, 1990 को हुआ था. उन्होंने गुजरात के राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 17 अप्रैल, 2016 को उनकी शादी रवींद्र जडेजा से हुई. यह शादी बेहद खास और यादगार रही, जो एक निजी समारोह में आयोजित की गई थी. इस समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी की रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गईं और इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं.

करणी सेना की रहीं है सदस्य
रिवाबा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार हैं. वह राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की भी सदस्य रही हैं. वह करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं. वह 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. रिवाबा जामनगर-सौराष्ट्र क्षेत्र में काफी सक्रिय रही हैं. जामनगर रवींद्र जडेजा का गृहनगर है. रिवाबा को जामनगर (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से धर्मेंद्रसिंह जडेजा की जगह उतारा गया था.

53 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की थी जीत
रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट करसन करमूर को हराया था. उनको 53,570 वोटों से पराजित करते हुए रिवाबा ने विधानसभा तक का सफर तय किया. चुनाव के दौरान पत्नी के लिए रवींद्र जडेजा ने भी वोट मांगे थे, इसका फायदा भी मिला.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 540

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *