मध्य प्रदेशअपराधन्यूज़भारतहेडलाइंस

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज घटना का दुखद अंत हुआ है. यह मामला प्रेम-प्रसंग, ब्लैकमेलिंग और लालच की एक ऐसी कहानी थी जिसने पुलिस की छवि को धूमिल कर दिया. इस मामले में शामिल महिला एएसआई रंजना खांडे को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

जानिए- क्या है मामला
यह घटना साल 2022 में हुई थी जब भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के तत्कालीन टीआई हाकम सिंह पवार इंदौर कंट्रोल रूम परिसर में महिला एएसआई रंजना खांडे के साथ कॉफी पी रहे थे. दोनों के बीच अचानक किसी बात को लेकर विवाद हुआ और टीआई पवार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से रंजना पर गोली चला दी.पहली फायरिंग में गोली एएसआई रंजना खांडे के कान को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बेहोश हो गईं. उनके बेहोश होने के बाद टीआई को लगा कि उनकी मौत हो गई है और उन्होंने एक और फायरिंग कर दूसरी गोली चलाई और यह गोली उन्होंने खुद को गोली मार ली और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

जानें- ब्लैकमेलिंग की वजह
जांच से पता चला की रंजना कथित तौर पर टीआई से बंगला और ऐशो-आराम के लिए पैसे ऐंठ रही थीं और उन्हें परेशान कर रही थीं. उनके पास टीआई के कुछ अश्लील वीडियो भी थे, जिनका इस्तेमाल वह ब्लैकमेलिंग के लिए कर रही थीं.इस मसले को सुलझाने के लिए टीआई हाकम सिंह पवार इंदौर आए थे, जहां दोनों के बीच विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने गोली चला दी.

 

3 साल बाद रंजना खांडे बर्खास्त
इस मामले में टीआई हाकम सिंह पवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 306) का मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर विचार जारी है.
हालांकि, एएसआई रंजना खांडे के खिलाफ विभागीय जांच की शुरुआत हो गई थी. इस जांच में पाया गया कि उनपर जो भी आरोप लगे थे वो सब सही हैं. इस मामले में पहले तो उन्हें एक साल की वेतन वृद्धि रोकने का दंड दिया गया था, लेकिन बाद में पूरे मामले की समीक्षा की गई.

उच्चाधिकारियों ने पाया कि- उन्हें जो दंड दिया गया है वो उनके अपराध के अनुपात में कम है. सभी तथ्यों और विभागीय जांच में प्रमाणित आरोपों के आधार पर, एएसआई रंजना खांडे को अब नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 528

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *