उमाकांत त्रिपाठी।Ayat Murder Case: दिल्ली के दयालपुर की रहने वाली तैयबा उर्फ आयत अचानक गायब हो जाती है. दिल्ली पुलिस युवती की खोजबीन शुरू करती है. 22 साल की आयत के साथ क्या हुआ? वह कहां चली गई? इन सवालों के जवाब दिल्ली पुलिस खोजना शुरू कर देती है. इस दौरान पुलिस के हाथ फैसल चौधरी नाम का युवक लगता है. फिर इस कहानी में ऐसा मोड़ सामने आता है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बागपत तक में हड़कंप मच जाता है.
जिस आयत को दिल्ली पुलिस दिल्ली में खोज रही, वह बागपत में मिलती है. मगर वह जिंदा नहीं मिलती बल्कि उसका शव ही दिल्ली पुलिस के हाथ लगता है. बागपत के जंगलों में आयत का शव पुलिस बरामद करती है. फिर सामने आता है कि आयत को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था. इसके बाद आयत मर्डर केस की जो कहानी सामने आती है, वह लोगों को अंदर तक हिला देती है.
फैसल चौधरी ने दिया धोखा
दिल्ली की आयत का शव बागपत के सरूरपुर गांव के जंगल में मिलता है. दिल्ली पुलिस फैसल चौधरी को दिल्ली से बागपत लेकर आती है और उसकी ही निशानदेही पर आयत का शव बरामद करती है.आपको बता दें कि- फैसल चौधरी ने ही आयत का जान ली थी और वह उसकी जिंदगी के साथ खेला था.















