दिल्लीन्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

तीन नए कानूनों पर चर्चा: गृहमंत्री अमित शाह ने की समीक्षा, एलजी और दिल्ली सीएम भी हुईं शामिल.!

उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार देर शाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे. इस समीक्षा बैठक में दिल्ली में तीन नए कानूनो के लागू होने पर चर्चा की गई.

बैठक में दिल्ली पुलिस, जेल, अभियोजन, फॉरेंसिक और न्यायालय से जुड़े विभिन्न नए प्रावधानों की वर्तमान स्थिति और उन्हें लागू करने की समीक्षा की गई. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त, बीपीआर एंड डी के महानिदेशक और एनसीआरबी के निदेशक सहित गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

अधिकारियों की जिम्मेदारियां स्पष्ट की जाएं-गृह मंत्री
बैठक के दौरान गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए जा रहे तीनों नए आपराधिक कानूनों से देश की कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि- इन कानूनों से पुलिस बल की जवाबदेही और कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी. अमित शाह ने यह भी निर्देश दिए कि कानूनों के क्रियान्वयन को सुचारु बनाने के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से तय की जाएं.

60 से 90 दिनों के अंदर दाखिल हो चार्जशीट- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि- आपराधिक मामलों में चार्जशीट (आरोपपत्र) दाखिल करने की प्रक्रिया 60 से 90 दिनों की तय समयसीमा के अंदर पूरी होनी चाहिए. साथ ही इसकी सतत निगरानी भी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि- जघन्य अपराधों में दोषसिद्धि दर में कम से कम 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रयास किए जाने चाहिए.

ई-समन सीधे अदालत से जारी किए जाने चाहिए-शाह

गृह मंत्री ने ई-समन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि- ई-समन सीधे अदालत से जारी किए जाने चाहिए और उसकी कॉपी संबंधित पुलिस थानों को भी भेजी जानी चाहिए.इसके अतिरिक्त, उन्होंने अभियोजन निदेशालय में नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज करने और अपील से संबंधित निर्णयों का अधिकार भी निदेशालय को सौंपे जाने की बात कही. आपको बता दें कि-  दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद से गृहमंत्री अमित शाह कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री और एलजी के साथ दो से तीन बार बैठक कर चुके हैं.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यमुना की सफाई को लेकर के एक बैठक की थी. वहीं, दिल्ली में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का दावा पहले से ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करती आई हैं.

इसी के मद्देनजर इस बैठक में भी दिल्ली में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने, आपराधिक मामलों में तय समय सीमा के अंदर प्रक्रिया को पूरी कर अपराधियों को सजा दिलाने पर जोर देने पर बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा की गई.

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

भतीजे के साथ पूजा ने किया सेक्स फिर, मेले के बहाने ऐसे किया पति का मर्डर, वारदात की कहानी से मचा हड़कंप

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला…

1 of 494

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *