न्यूज़भारतहेडलाइंस

दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बनेंगे ओम बिरला, सरकार और विपक्ष के बीच बन गई सहमति, पीएम मोदी से मिले ओम बिरला

उमाकांत त्रिपाठी।18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा का स्पीकर कौन होगा, आज इस पर भी कवायद शुरू हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज ही होगा।
स्पीकर के नाम पर सहमति के लिए NDA की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से बात की। राजनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, DMK प्रमुख एमके स्टालिन और TMC चीफ ममता बनर्जी से बात की।

सूत्रों के मुताबिक,
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राजनाथ से नियम के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की शर्त रखी है। अगर इस पर सहमति बनती है तो विपक्षी नेता NDA के स्पीकर कैंडिडेट के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं करेंगे।
अगर, स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनी तो देश के संसदीय इतिहास में पहली बार हाेगा, जब स्पीकर पद का चुनाव हो। आजादी के बाद से अब तक लोकसभा स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है।

राजनाथ सिंह सांसदों के साथ करेंगे मीटिंग
इधर, विपक्षी नेताओं से बातचीत के बाद स्पीकर के नाम पर सहमति बनाने के लिए राजनाथ सिंह सुबह 11.15 बजे NDA के सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें भाजपा की अहम सहयोगी TDP और JDU शामिल होगी।
सूत्रों के अनुसार, स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला का नाम सबसे आगे है। वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने निकल चुके हैं। ऐसा हुआ तो वे दूसरी बार इस पद पर बैठेंगे। बिड़ला के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राधामोहन सिंह, आंध्र से भाजपा सांसद डी. पुरंदेश्वरी और प्रोटेम स्पीकर बने भर्तृहरि महताब का नाम भी चर्चा में है।

प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव संसद पहुंचे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संसद पहुंचे

पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद पहुंचे

गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

राजनाथ सिंह ने स्पीकर पर आम सहमति बनाने विपक्षी नेताओं से बात की
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन सहित विपक्षी नेताओं से बात की।

विपक्ष बोला
विपक्षी नेताओं ने कहा कि अध्यक्ष पद पर हमारा फैसला NDA के रुख के निर्भर करेगा। I.N.D.I.A के घटक दल RSP के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, ‘अगर सरकार सहमति बनाने का प्रयास नहीं करती तो विपक्ष चुनाव लड़ेगा। यह प्रथा है कि सहमति बनाने के लिए सरकार चर्चा करे।’

दरअसल, विपक्ष डिप्टी स्पीकर का पद चाहता है। कांग्रेस आठ बार के सांसद के. सुरेश को डिप्टी स्पीकर बनाने पर मंथन कर रही है। वे दलित समुदाय से आते हैं और प्रोटेम स्पीकर के सबसे बड़े दावेदार थे। ऐसे में सहमति न बनी तो चुनाव की नौबत आ सकती है। दूसरी ओर, भाजपा अपना स्पीकर चाहती है और इसके लिए डिप्टी स्पीकर पद सहयोगी दल को देने पर विचार कर रही है।

आज शपथ लेंगे 281 सांसद
लोकसभा सत्र के दूसरे दिन 281 सांसद शपथ लेंगे। पहले दिन सोमवार (24 जून) को 262 सांसदों ने शपथ ली। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और आखिरी में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली।
सोमवार को लोकसभा के पहले सत्र का आगाज काफी हंगामेदार रहा। सत्र शुरू होने से पहले और शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर हाथ में संविधान की कॉपी लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की।

यह प्रदर्शन संसद के अंदर भी देखने को मिला। जब सांसदों की शपथ शुरू हुई तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्डियम पर आए। राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसदों ने संविधान की कॉपी PM की तरफ दिखाई। प्रधानमंत्री शपथ लेने के बाद जब लौटे तो दोनों तरफ से हाथ जोड़कर अभिवादन हुआ।
PM जब शपथ लेने पहुंचे तो राहुल गांधी ने उन्हें संविधान की कॉपी दिखाई।

 

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

भतीजे के साथ पूजा ने किया सेक्स फिर, मेले के बहाने ऐसे किया पति का मर्डर, वारदात की कहानी से मचा हड़कंप

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 482

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *