दिल्लीन्यूज़भारतहेडलाइंस

पीएम मोदी से मिलकर क्या बोलीं यूरोपीय आयोग की प्रमुख, भारत और ईयू ने लिया अंतरिक्ष संवाद शुरू करने का फैसला

उमाकांत त्रिपाठी। शुक्रवार को यूरोपीय आयोग की प्रमुख वॉन डेर लेयेन ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रिय नरेंद्र मोदी, नई दिल्ली में हमारी मेजबानी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यूरोपीय आयोग की यात्रा इस बात का प्रतीक है कि हम भारत के साथ अपनी साझेदारी को कितनी अहमियत देते हैं। और मैं हमारी व्यक्तिगत दोस्ती को कितना महत्व देती हूं।

पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत और ईयू ने अंतरिक्ष संवाद शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों ने ग्रीन हाइड्रोजन फोरम और ऑफशोर विंड एनर्जी बिजनेस समिट आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा, हमने निवेश संरक्षण और जीआई समझौते पर आगे बढ़ने पर चर्चा की है, ताकि निवेश ढांचे को मजबूत किया जा सके। तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में एक भरोसेमंद और सुरक्षित मूल्य श्रृंखला हमारी साझा प्राथमिकता है। हम सेमीकंडक्टर, एआई और 6जी में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं। हमने अंतरिक्ष संवाद शुरू करने का भी निर्णय लिया है। पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था का संतुलन हमारी साझा प्रतिबद्धता रही है और इस दिशा में हमारा मजबूत सहयोग है। हमने ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी बिजनेस समिट आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।

अब टूटेगी आतंकवाद की कमर
पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हमारा बढ़ता सहयोग आपसी भरोसे का प्रतीक है। भारत और ईयू साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान और समुद्री सुरक्षा पर सहयोग करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) वैश्विक व्यापार, सतत विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने वाला इंजन साबित होगा।

अगले स्तर पर ले जाएंगे व्यापार- ईयू प्रमुख
वहीं, संयुक्त प्रेस बयान के दौरान वॉन डेर लेयेन ने कहा, हमें अपने व्यापार और तकनीकी सहयोग को अगले स्तर पर ले जाना चाहिए। हम जानते हैं कि विकास और आर्थिक सुरक्षा एक साथ चलते हैं और जिन उत्पादों की हमें आवश्यकता है, उन्हें विश्वसनीय साझेदारों से हासिल करके हम नुकसान पहुंचाने वाली निर्भरता से बचते हैं और मजबूत अर्थव्यवस्था बनाते हैं। मैं डिजिटल तकनीकी पर फोकस करना चाहती हूं, जिसमें आप (भारत) उत्कृष्ट हैं। हम इस भरोसे को साझा करते हैं कि तकनीकी लोगों की सेवा करती है। आपने (प्रधानमंत्री मोदी) पेरिस में एआई सम्मेलन में कहा था कि एआई मानवता का कोड लिख रहा है और आपने बिल्कुल सही कहा था।

 

 

 

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 487

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *