खबर इंडिया की। बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव ने अपनी एक्ंटिंग के दम पर फैंस के दिलों एक खास जगह बनाई है। हालांकि इस कामयाबी के पीछे उनका एक लंबा स्ट्रगल भी छिपा है। राव को कई बार फिल्मों से रिप्लेस भी किया गया, तो कई बार कई महीने बिना काम के भी निकल गए। ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म से डेब्यू करने वाले राजकुमार राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों धमाल मचाए हुए हैं। कमाई के मामले में ये फिल्म आए दिन नए रिकॉर्ड तोड़ और बना रही है।
स्ट्रगल के दिनों को किया याद
राजकुमार हाल में एक इंटरव्यू दिया, इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा “एक दो बार ऐसा हुआ कि मुझे फिल्म मिली और सब कुछ सही रहा, लेकिन किसी वजह से मुझे उस फिल्म से हटा दिया गया. वो मेरा फेलियर तो नहीं उनका फेलियर है कि वो ठीक से हैंडल नहीं कर पाए. ऐसे समय जब सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर किसी वजह से मुझे फिल्म से हटा दिया गया.यह मेरी विफलता नहीं थी कि इसे ठीक से नहीं संभाला गया. उन अनुभवों ने मुझे हमेशा तैयार रहना सिखाया”। ‘अलीगढ़’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘स्त्री’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘बधाई दो’, जैसी फिल्मों में राजकुमार ने काम किया है।
ऊपर वाला हमेशा मेरे साथ था
हालांकि राजकुमार राव इस एक्सपीरिएंस को विफलताओं के तौर पर नहीं बल्कि एक सबक के तौर पर देखते हैं जिसने उनके करियर को आकार दिया. उन्होंने कहा, “उन चीजों ने मुझे सिखाया कि हमेशा बस तैयार रहो जब मैं बाद में देखता हूं तो लगता है कि शायद सही था. असल में ये मेरे हिस्से का नहीं था. या तो वो फिल्म बनी नहीं या किसी और ने किया तो उसके किरदार के बारे में बात नहीं हुई. तब मुझे लगता है कि ये सही है. ऊपर वाला जब आपके साथ होता है तो आपको सही गाइड करता रहता है। इसके साथ ही राजकुमार राव ने फिल्म काई पो चे में काम करने के एक्सपिरिएंस को भी शेयर किया।