राज्य

आतंक को पाताल में दफन कर देंगे… जम्मू कश्मीर की रैली में जमकर गरजे गृहमंत्री अमित शाह, 370 पर दिया बड़ा बयान

उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने पाड्डर नागसेनी, किश्तवाड़ और रामबन ​​में जनसभा की। 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग होनी है। इसके चलते आज यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था।
अपनी तीन जनसभा में शाह ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और दूसरी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विकास और केंद्र सरकार की योजनाओं का यहां के लोगों को मिले लाभ गिनाए।

अमित शाह बोले
शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि- कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन में आतंकवादी पोषित हुआ। ये पार्टियां धारा 370 वापस लाना चाहती हैं। लेकिन बीजेपी के रहते हुए ऐसा कभी नहीं होगा। मैं हैरान हूं कि सत्ता का लालच क्या-क्या कर सकता है।
शाह ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा कि-आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया और उमर अब्दुल्ला के दादा को सालों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और उमर अब्दुल्ला ILU-ILU कर रहे हैं।ये पार्टियां पाकिस्तान से बात करने का बोलती हैं। लेकिन जब तक आतंकवादी समाप्त नहीं होता, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बात नहीं होगी। ये लोग LOC से ट्रेड शुरू करना चाहते हैं, जिसकी वजह से घाटी में आतंकवाद पनपा है।

 

आइए जानते है शाह की स्पीच की 9 अहम बातें

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आतंकी घटनाओं में, पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों को छोड़ना चाहते हैं, उन्हें नौकरियां देना चाहिए।लेकिन मोदी जी की सरकार में नौकरी उन्हें मिलेगी, जिनके हाथ में लैपटॉप होगा। जिनके हाथ में बंदूक होंगी उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

एक और नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर मोदी जी विकसित कश्मीर बनाना चाहते हैं। धारा 370 हटने के बाद यहां ​की महिलाओं को जो आरक्षण मिला है। उसे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस खत्म करना चाहते हैं।

मोदी जी महिलाओं के साथ गुर्जर, पहाड़ी, दलित और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के विकास का कत्ल किया है। यहां के युवाओं के भविष्य का, पहाड़ी, बकरवाल, गुज्जरों का आरक्षण छीन का उनका कत्ल किया।

जिनके मंसूबे जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के हैं। उनके पास अभी भी समय है। वे वापस चले जाएं, नहीं तो भारतीय सेना और सुरक्षा बल यहां तैनात है। यहीं पर ठिकाने लगा दिए जाओगे। मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत किया। फारूक अब्दुल्ला की तीन पुश्तों ने राज किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कभी नहीं मिला।

शाह ने कहा कि उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए। यही बताता है कि राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला की सरकार बनी तो क्या होगा? पहाड़ी और गुर्जर भाइयों को जो आरक्षण मिलता है, अनुच्छेद 370 बहाल होने पर वह नहीं मिल पाएगा, लेकिन मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं। न तो फारूक अब्दुल्ला और न ही राहुल गांधी यहां सरकार बना रहे हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन आतंकवाद का पोषक रहा है। घाटी में जब-जब NC-कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। दोनों पार्टियां कहती हैं कि उनकी सरकार आई तो अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे। क्या अनुच्छेद 370 वापस होना चाहिए? अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है।

भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के लिए कोई जगह नहीं है। कश्मीर में कभी भी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते। वहां केवल एक झंडा होगा और वह हमारा तिरंगा है।

मोदी जी ने घाटी में वंशवाद को खत्म कर दिया है। पंचायतों के चुनावों ने स्थानीय और योग्य लोगों को जमीनी स्तर पर निर्णय लेने का मौका दिया। याद कीजिए 90 के दशक को, मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुनकर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गई, तब आप कहां थे?

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई तो जम्मू-कश्मीर में फिर से गोलियां चलेंगी, पथराव होगा, आतंकियों के जनाजे निकलेंगे, ताजिया जुलूस बंद हो जाएगा, सिनेमा हॉल बंद हो जाएंगे, अमरनाथ यात्रा पर हमला होगा और जम्मू-कश्मीर में जो निवेश आ रहा है, इसकी जगह बेरोजगारी होगी।

What's your reaction?

Related Posts

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

भतीजे के साथ पूजा ने किया सेक्स फिर, मेले के बहाने ऐसे किया पति का मर्डर, वारदात की कहानी से मचा हड़कंप

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

आशिक के प्यार में डूबी पत्नी ने एक लाख रूपए देकर कराई पति की हत्या, जंगल में लाश फेंककर थाने पहुंची, फिर ऐसे खुला राज

उमाकांत त्रिपाठी।लिंकरोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव निवासी योगेश हत्याकांड…

7 साल की बच्ची ने मांगा चिकन तो मां ने बेलन से पीट-पीटकर किया मर्डर, सिर सीने पर किया हमला, पढ़ें खौफनाक वारदात

उमाकांत त्रिपाठी।महाराष्ट्र के पालघर जिले के काशीपाड़ा में एक महिला ने चिकन…

1 of 124

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *