खबर इंडिया की। बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं. उनका गाना ‘जुती मेरी’ हर जगह गूंज रहा है और सभी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. नेहा का गाना चार्ट बस्टर बना हुआ है और रील्स में इस गाने को खूब रीमेक किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ नेहा ने हाल ही में कुछ ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई.
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि हर गाने का एक मूड होता है, लेकिन मैंने कपड़े पहन रखे थे, मैं नेकेड नहीं थी. नेहा का ये वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
नेहा ने अपने वीडियो में कहा- ‘बहुत कलेश चल रहा है तौबा-तौबा-तौबा, नेहा ने क्या पहन लिया. मैं बॉलीवुड गानों और पंजाबी लोक गीतों को एक साथ लाने के लिए बहुत काम कर रही हूं, लेकिन बारिश के कारण, हमारे सभी कामों में दिक्कत आ रही थी. मैं ‘जूती मेरी’ सॉन्ग के लिए कुछ और पहनना चाहती थी, मैं एक स्कर्ट पहनना चाहकी थी. जाहिर है, जैसे आप लोग नैतिक दायित्व समझते हैं वैसा कुछ नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हर गाने का एक एहसास है होता है.
नेहा ने आगे कहा- ‘अगर मैं 45 सेकंड या एक मिनट के लिए स्टेज से उतर जाती, तो या तो मेरा लास्ट गाना कट जाता या मेरी परफॉर्मेंस एक्सटेंड हो जाती, और मैं सलीम सुलेमान का समय खा जाती, क्योंकि हम पहले ही पूरे कॉन्सर्ट के लिए एक घंटा लेट चल रहे थे. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये इतनी बड़ी बात क्यों है?
मैं नेकेड नहीं हूं, मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं.’ दरअसल, नेहा ने हाल ही में एक कॉन्सर्ट में ‘जुती मेरी’ सॉन्ग गाया था, लेकिन उस दौरान उनकी हॉट पिंक स्विम सूट ड्रेस ने काफी कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी, जहां लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.