खबर टीम इंडिया की।साल 2012 में रिलीज हुई सलमान-कैट की फिल्म ‘एक था टाइगर’ सुपरहिट साबित हुई थी। अब इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और कटरीना दोनों ही अनकम्फर्टेबल थे।
कबीर सिंह बोले
हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के अपकमिंग पॉडकास्ट में इंटरव्यू देने पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म ‘एक था टाइगर’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘कटरीना को हम पहले ही जोया के लिए साइन कर चुके थे। फिर हम सलमान के पास गए। ये वो स्टेज थी जब दोनों का ब्रेक अप हो चुका था। दोनों एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल नहीं थे।
प्रोमो में नजर आए थे कई डायरेक्टर्स
मुकेश के पॉडकास्ट के इस प्रोमो में कबीर के अलावा फराह खान, हंसल मेहता, इम्तियाज अली और राज एंड डीके समेत कई डायरेक्टर्स नजर आ रहे हैं। ये सभी अपनी फिल्मों की कास्टिंग के पीछे के मजेदार किस्से सुना रहे हैं।
करिश्मा को लेकर बोले हंसल
प्रोमों में राज और डीके अपने फेमस वेब शो फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी की कास्टिंग पर बात कर रहे हैं तो वहीं हंसल मेहता कहते हैं कि उनके वेब शो ‘स्कूप’ में करिश्मा तन्ना को कास्ट करना सबसे बड़ा रिस्का था। इसके अलावा इम्तियाज अली फिल्म ‘तमाशा’ और ‘रॉकस्टार’ में रणबीर कपूर की कास्टिंग, तो वहीं फराह खान ‘मैं हूं ना’ में सुनील शेट्टी की कास्टिंग पर चर्चा करती नजर आईं।