खबर इंडिया की।ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट में बिना जीत के बाहर हो गई।गुरुवार को रावलपिंडी में रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मैच रेफरी ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया।यह दोनों का आखिरी ग्रुप मुकाबला था। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत ने हराया था। वहीं, बांग्लादेश को पहले मुकाबले में भारत और दूसरे में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।
मैदान गीला होने की वजह से टॉस में हुई थी देरी
रावलपिंडी में बारिश रुक गई लेकिन मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी में हो रही है। फिलहाल बूंदा-बांदी बंद हो गई है। स्टेडियम की लाइटें बंद हैं। सुपर सोपर से मैदान सुखाया जा रहा है।
बांग्लादेश पर पाकिस्तान भारी
दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों ओवरऑल वनडे में 39 बार भिड़ीं। इनमें 34 मुकाबले पाक ने और 5 बांग्लादेश ने जीते। दोनों का आखिरी बार सामना वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुआ था। इसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली थी।
खुशदिल पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
खुशदिल शाह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2 मैचों में 107 रन बनाए हैं। अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके नाम 2 मैचों में 2 विकेट हैं।