न्यूज़भारतहेडलाइंस

पटना में “द मोदी शो”, पीएम को देखने उमड़ा जनसैलाब: जपे मंत्र, बजे शंख और जय श्रीराम से गूंज उठा पटना

उमाकांत त्रिपाठी।बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों में उत्साह और रोमांच नजर आया. रोड शो में पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय की. वह भगवा रंग में रंगे फूलों से सजे एक वाहन के ऊपर खड़े थे. इस वाहन पर भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के कटआउट भी लगे हुए थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद पीएम मोदी के बगल में बैठे थे. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के पार भीड़ खुशी से चिल्ला रही थी.

 

पटना रोड शो को बीजेपी ने दिया ‘द मोदी शो नाम ‘
भाजपा, ने पटना में हुए इस आयोजन को “द मोदी शो” नाम दिया है और इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. जिस वाहन पर नेता खड़े थे, उसके पीछे महिला समर्थकों का एक समूह चल रहा था, जो केसरिया पगड़ी और साड़ी पहने हुए थीं, इसके अलावा उनकी पोशाक पर कमल बैज भी थे. आम लोगों के साथ तालमेल बिठाने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले पीएम मोदी ने घरों की बालकनियों या खिड़कियों के पास खड़े लोगों की ओर देखकर भी हाथ हिलाया, इन छतों और बालकनियों को उनके स्वागत के लिए छोटे बल्बों और फूलों से सजाया गया था.

 

पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया
सड़कों पर, लोग इस महत्वपूर्ण अवसर को कैद करने के लिए अपने मोबाइल फोन से फोटो क्लिक कर रहे थे, जबकि अन्य लोग पीएम की प्रशंसा में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लहरा रहे थे. रोडशो के दौरान पीएम मोदी की विनम्रता से लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इसी बीच उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़े पुजारियों के समूह का हाथ जोड़कर, झुककर “आरती” करते हुए स्वागत किया. इससे मौके पर उमड़ा लोगों का हुजूम यह देखकर काफी प्रभावित हुआ.

रविवार शाम पटना पहुंचे थे पीएम मोदी
पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में एक दिन के कठिन चुनाव प्रचार के बाद, पीएम शाम को यहां पहुंचे. हवाई अड्डे पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और भाजपा के राज्य महासचिव भीखू भाई दलसानिया जैसे नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री सीधे भट्टाचार्जी रोड पहुंचे, जहां से रोड शो शुरू हुआ और उद्योग भवन पर समाप्त हुआ. यह आयोजन स्थल ऐतिहासिक गांधी मैदान से कुछ ही दूरी पर है, जहां आठ साल से भी अधिक पहले पीएम मोदी ने बम विस्फोटों की परवाह किए बगैर बिहार में अपना पहला प्रसिद्ध भाषण दिया था.

रोड शो में जनता ने लगाए’जय श्री राम’ के नारे
जैसे ही प्रधानमंत्री रथ पर चढ़े, मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनि गूंज उठी. ऐसा लग रहा था कि, विभिन्न धर्मों के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों पर निकले थे, नागरिकों के बीच कई बुर्का पहने महिलाएं भी थीं, जो “जय श्री राम” के नारे भी लगा रही थीं. कई दर्शकों ने भी अपने फोन की लाइटें जलाईं. फ्लैश लाइट जलाने का चलन पीएम मोदी की रैलियों की ही देन है, जहां एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया जाता था. तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले यह रोड शो राज्य में प्रधानमंत्री के सघन अभियान की एक और कड़ी है, जहां उन्होंने अब तक सात चुनावी रैलियों को संबोधित किया है.राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद, पीएम मोदी का हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में रैलियों को संबोधित करने से पहले प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल तख्त हरमंदिर पटना साहिब का दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां अगले चरण में चुनाव होने हैं.

 

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

भतीजे के साथ पूजा ने किया सेक्स फिर, मेले के बहाने ऐसे किया पति का मर्डर, वारदात की कहानी से मचा हड़कंप

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 482

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *