खबर टीम इंडिया की।IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अनबॉक्स इवेंट मंगलवार, 19 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरसीबी की नई जर्सी, नए लोगो और नया नाम – ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ जारी किया। नाम में बैंगलोर को बदलकर बेंगलुरु किया गया।इवेंट में मशहूर EDM म्यूजिक प्रड्यूसर और DJ एलन वॉकर ने भी परफॉर्मेंस दी। उनके अलावा अन्य स्टार रघु दीक्षित, नीति मोहन, ब्रोथा वी, जॉर्डनियन सहित कई आर्टिस्ट इवेंट में शामिल हुए।इवेंट के दौरान विराट कोहली कन्नड़ा में बोले, ‘ इदु RCB या होसा अध्याया’ जिसका मतलब है कि इस साल RCB का नया चैप्टर शुरु हुआ है।
कोहली-प्लेसिस और मंधाना ने की जर्सी लॉन्च
कोहली ने RCB विमेंस टीम की कप्तान स्मृती मंधाना और मेंस टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ नई जर्सी लॉन्च की। फ्रैंचाइज के मुताबिक नई जर्सी फैंस के साथ कनेक्शन और फिलोसॉफी को प्रेजेंट करती है।
विराट कोहली बोले
विराट कोहली ने इवेंट में कहा, जैसा कि हर कोई जानता है, मैं हमेशा यहां रहूंगा, उस ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा जो पहली बार IPL जीतेगा। मैं फैंस के लिए, फ्रेंचाइजी के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा। यह एक तरह का है मेरा भी कई सालों का एक सपना था, यह जानना कि IPL जीतना कैसा लगता है।
विनय कुमार शामिल हुए RCB हॉल ऑफ फेम में
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और RCB स्टार आर विनय कुमार को एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। विनय कुमार RCB के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मेंस टीम ने विमेंस टीम को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
विराट कोहली की मौजूदगी में, RCB की मेंस टीम ने विमेंस टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सभी प्लेयर्स ने उत्साह, हूटिंग और तालियों के बीच कप्तान स्मृति मंधाना और उनकी टीम के बाकी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।