अपराधदुनियान्यूज़भारतहेडलाइंस

BOSS से अफेयर, फिर हफ्ते होटल जाती थी पत्नी, पति ने बॉयफ्रेंड पर केस कर मांगा 1 करोड़ हर्जाना

उमाकांत त्रिपाठी।ताइवान के एक शख्स ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड पर केस कर दिया और अब उससे 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की है. शख्स को जब पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है तो वो भड़क गया और फिर उस पर केस कर दिया. मदरशिप की एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने भावनात्मक परेशानी और वैवाहिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. वेई (काल्पनिक नाम) नाम के शख्स की शादी 2006 में जी (काल्पनिक नाम) नाम की एक महिला से हुई थी.

 

शादी के बाद 15 साल तक ठीक-ठाक रहा संबंध
15 साल से ज़्यादा समय तक, दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक रहा. 2022 तक दोनों एक साथ थे. इसके बाद जब जी का एक सहकर्मी के साथ अफेयर शुरू हो गया. इस शख्स का नाम योंग (काल्पनिक नाम ) था. योंग ने जी के ही स्कूल में काम किया था, लेकिन वह ज़्यादा वरिष्ठ पद पर था.

2022 में पत्नी का अपने सहकर्मी से शुरू हुआ अफेयर
ईटी टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, योंग उस स्कूल में लेखा निदेशक थे जहां जी शिक्षक के रूप में काम करती थीं. जी और उसके प्रेमी योंग ने 2022 में एक दूसरे के करीब आ गए. वे अक्सर एक साथ होटलों में जाते थे और घंटों फोन पर रोमांटिक बातें और चैट करते थे.

पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड पर किया केस
कुछ संदेशों में तो उन्होंने एक-दूसरे को पति-पत्नी तक कहा था. नवंबर 2023 में, पति वेई को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच कुछ आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज मिले. इसके बाद वेई ने पत्नी के प्रेमी पर मुकदमा करने का फैसला किया और 800,000 युआन (99.7 लाख रुपये) हर्जाने की मांग की.

जज ने प्रेमी को बताया दोषी
मुकदमे के दौरान जज ने कहा कि- वेई ने प्रेम संबंध का पता चलने से पहले ही भावनात्मक परेशानी के लक्षण दिखाये थे. इस बीच, योंग ने दावा किया कि उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि जी शादीशुदा है.

37 लाख रुपये देना होगा मुआवजा
फिर भी, अदालत ने फैसला सुनाया कि योंग ने जानबूझकर वेई और जी की शादी में हस्तक्षेप किया था. इससे वेई के वैवाहिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ. जज ने यह भी पाया कि योंग की कमाई वेई से काफी ज़्यादा थी और अंततः उसे 3,00,000 युआन (करीब ₹ 37 लाख) मुआवजा देने का आदेश दिया. योंग के पास अभी भी इस फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प है.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 531

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *