न्यूज़

बिल गेट्स या वारेन वफेट नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे बड़े दानवीर

आपने दुनिया भर के दानवीरों का नाम सुना होगा। लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर कोई और नहीं बल्कि एक भारतीय हैं। टाटा ग्रूप के फाउंडर जमशेदजी टाटा बन गए हैं सदी के सबसे बड़े दानवीर। एडेलगिव फाउंडेशन और हुरुन रिसर्च ने एक रिपोर्ट तैयार की है।

जिसमें दुनिया के टॉप-50 दानदाताओं की लिस्ट में जमशेदजी टाटा को पहला स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में बिल गेटस एंड मेलिंडा फ़्रेंच गेटस को दूसरा स्थान दिया गया है जबकि दुनिया के बड़े निवेशकों में शामिल वारेन वफेट इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. साथ ही बेहद चौंकाने वाली बात ये है कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और टेस्ला के एलन मस्क को टॉप-50 में जगह नहीं दी गई है.

एडेलगिव हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार, जमशेदजी टाटा ने पिछले 100 सालों में 75 खरब 66 अरब 81 करोड़ 90 लाख रुपये (102.4 बिलियन डॉलर)दान किए हैं. इनमें से ज्यादातर दान स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए किया गया है. इसलिए उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा दानदाता चुना गया है. खास बात ये है की इस लिस्ट के टॉप-10 में जमशेदजी टाटा एकमात्र भारतीय हैं. वहीं टॉप-50 में 12वें स्थान पर Wipro के चेयरमैन अजीम प्रेमजी का नाम शामिल है. 


एडेलगिव हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार कई पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद सोर्स और अलग अलग फाउंडेशन द्वारा शेयर की गई जानकारी के आधार पर ये लिस्ट तैयार की गई है. जमशेदजी टाटा ने साल 1892 से ही दान देने की शुरुआत कर दी थी. रिपोर्ट के अनुसार जमशेदजी ने अपनी दो तिहाई संपत्ति ट्रस्‍ट को दे दी, जो शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य समेत कई क्षेत्रों में काम कर रहा है.

जमशेदजी टाटा को भारत में कॉटन और पिग आयरन इंडस्ट्री के निर्माण का श्रेय जाता है. उन्होंने जमशेदपुर में टाटा आयरन एंड स्टील वर्क्स कंपनी (TISCO) की स्थापना की थी जिसे आज सभी टाटा स्टील के नाम से जानते हैं. साल 1907 में स्थापित की गई टाटा स्टील कंपनी आज भारत, नीदरलैंड और ब्रिटेन समेत 26 देशों में मौजूद है और दुनियाभर में इसमें लगभग 80,500 लोग काम करते हैं. 

टॉप टेन में शामिल हैं ये नाम 

1.जमशेदजी टाटा

2.बिल गेटस एंड मेलिंडा फ़्रेंच गेटस

3.हेनरी वेलकम 

4.हावर्ड ह्यूज

5.वॉरेन बफेट

6.जॉर्ज सोरोस 

7.हांस विल्सडॉर्फ

8.जेके लिली सीनियर 

9.जॉन रॉकफेलर

10.एड्सल फोर्ड     

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 463

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *