उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने गुरुवार को कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है, जो कानून के शासन और सुरक्षित सीमाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वह दिल्ली में सीबीआई द्वारा आयोजित ‘फरार अपराधियों के प्रत्यर्पण: चुनौतियां और रणनीतियां’ विषय पर सम्मेलन में बोल रहे थे।
भारत कानून के साथ आगे बढ़ रहाः शाह
शाह ने कहा,कि- आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कानून के शासन और सुरक्षित सीमाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। इस सम्मेलन के ज़रिए हम वैश्विक स्तर पर संचालन, मजबूत समन्वय और स्मार्ट कूटनीति को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे। गृह मंत्री ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया ताकि फरार अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
गृह मंत्री ने कहा,कि- भारतपोल’ और तीन नए कानूनों में ट्रायल इन एब्सेंशिया का जो प्रावधान है, उसके माध्यम से कोई भी भगोड़ा कहीं भी हो, हम उसे अदालत के सामने उपस्थित कराने में सक्षम होंगे। हम भारत में भ्रष्टाचार, अपराध और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस तो जरूर रखें, लेकिन भारत की सरहदों के बाहर बैठकर जो इसे चला रहे हैं, उनके लिए भी ज़ीरो टॉलरेंस रखना, उन्हें कानून के दायरे में लाने का प्रयास करना और इसके लिए एक सुनिश्चित तंत्र बनाना, यह ज़िम्मेदारी भी हमारी ही है।
अपराधी की है चाल बोले-शाह
शाह ने कहा कि- अपराध और अपराधी की चाल चाहे कितनी भी तेज क्यों न हो, न्याय की पहुंच उससे भी अधिक गतिमान होनी चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत, सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ रूल ऑफ लॉ की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़ रहा है। भगोड़े चाहे आर्थिक अपराधी हों, साइबर अपराधी हों, आतंकवादी घटनाओं में लिप्त हों या संगठित अपराध नेटवर्क के हिस्सेदार हों, हर भगोड़े के साथ रुथलेस अप्रोच अपनाकर उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था के समक्ष खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। इसका समय आ गया है।